नहीं मनाया जाएगा नवरात्र महोत्सव, भक्तों के लिए पट बंद

बांदा। जिले में कोरोना का एक भी मरीज भले ही न मिला हो, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। 25 मार्च से शुरू हो रहे चौत्र नवरात्र के दिनों में इस बार शहर के सभी देवी मंदिरों में नवरात्र महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर का मुख्य गेट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा। मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। कोरोना वाइरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अपील को ध्यान में रखते हुए सोमवार को महेश्वरी देवी मंदिर, काली देवी मंदिर, सिंहवाहिनी मन्दिर समेत शहर के सभी देवी मंदिर समिति पदाधिकारियों और कारसेवकों ने संयुक्त रूप से बैठक की। निर्णय लिया कि 25 मार्च से शुरू हो रही चौत्र नवरात्र के मौके पर 2 अप्रैल तक मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सिंहवाहिनी मन्दिर सेवा समिति प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार दुबे 'लालू' ने बताया कि मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए एकत्र होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यह कदम कोविड-19 कोरोना वायरस उठाया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि नवरात्र के पावन अवसर पर अपने घरों में ही कलश आदि की स्थापना कर मां जगदंबे की आराधना करें। वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को समाहित कर भारत समेत समूचे विश्व को कोरोना नामक महामारी से बचाने की प्रार्थना करें। कहा है कि नवरात्र के अवसर पर मन्दिरों के अंदर सिर्फ पुजारियों द्वारा देवी की आरती व आराधना की जा सकेगी। इस दौरान सभी मंदिरों के मुख्य द्वार (पट) श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। महेश्वरी देवी मंदिर कमेटी के मयंक श्रीवास्तव ने जनपद समेत आसपास के लोगों से कोरोना (कोविड-19) से लड़ने की इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की है। कहा है कि देश के लोग वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को मानने वाले हैं। नवरात्र के दौरान मां जगतजननी से समूचे विश्व की कुशलता की कामना करेंगे। बैठक में सभासद नीरज त्रिपाठी समेत मरही माता मंदिर के शांतनु चतुर्वेदी, कालिका देवी मंदिर के द्वारिका सोनी, काली देवी मंदिर पुजारी मुन्ना महराज, बाबूलाल गुप्त, संतोष मसुरहा, शैलेंद्र बुंदेला, राधा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। वायरस रोक-थाम